स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में प्रतिनियुक्ति पर होगी शिक्षकों की भर्ती
जिला पंचायत सभाकक्ष में काउंसलिंग 5 अप्रैल को
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में प्रतिनियुक्ति पर होगी शिक्षकों की भर्ती
जिला पंचायत सभाकक्ष में काउंसलिंग 5 अप्रैल को
रायगढ़, 31 मार्च2021/ जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय शाला के समस्त प्राचार्य को अवगत कराते हुये कहा है कि जिला रायगढ़ अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किया जाना है। उक्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में यदि नव नियुक्त व्याख्याता एवं पूर्व से कार्यरत व्याख्याता/शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्ष)इच्छुक हो उनका प्रतिनियुक्ति हेतु काउंसलिंग किया जाना है।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रतिनियुक्ति हेतु काउंसलिंग के लिये समस्त दस्तावेज के साथ जिला पंचायत सभाकक्ष रायगढ़ में 5 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। काऊंसलिंग में उपस्थित होने वाले व्याख्याताओं/शिक्षकों की सूची निर्धारित प्रपत्र में 3 अप्रैल 2021 तक अनिवार्यत: हार्ड एवं सॉफ्ट कापी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें।