मारपीट का आरोपी पकड़ा गया तलवार के साथ, आर्म्स एक्ट भी दर्ज…..
● #चक्रधरनगर पुलिस भेजी रिमांड पर, एक आरोपी फरार, पतासाजी जारी…..
थाना चक्रधरनगर में इंदिरा विहार के पास मेन रोड में एक युवक हाथ में लोहे के धारदार तलवार लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है कि सूचना मिली । सूचना पर थाना चक्रधरनगर से पेट्रोलिंग में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक विक्रम कुजूर, विक्कु सिंह, चुड़ामणी गुप्ता मौके पर जाकर सुरक्षापूर्वक एक युवक को तलवार समेत पकड़कर थाना लाये । आरोपी अपना नाम शुभम चौहान पिता रवि शंकर चौहान उम्र 18 वर्ष साकिन कोतरलिया स्टेशन थाना चक्रधरनगर बताया । आरोपी के विरूद्ध कल दिनांक 22.03.2021 को SIS सिक्योरिटी कम्पनी गार्ड विरेन्द्र लहरे पिता लाभो राम लहरे (28 वर्ष) निवासी ग्राम अमन ढोला थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम पवन कुमार साहू का किराया मकान कोतरलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 22.03.2021 के दोपहर लगभग 01:40PM कोतरलिया का शुभम चौहान और पतरापाली का राजेंद्र पटेल घर घुसकर रूपये मांगकर मारपीट किये, मारपीट की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम चौहान एवं राजेन्द्र पटेल के विरूद्ध अप.क्र. 214/2021 धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
आज खुली तलवार के साथ पकड़े गये, शुभम चौहान के विरूद्ध पृथक से अप.क्र. 215/2021 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है । आरोपी को मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । मारपीट मामले का आरोपी राजेन्द्र पटेल निवासी पतरापाली फरार है ।