मिशन मोड में करना है वैक्सीनेशन-कलेक्टर श्री भीम सिंह
मिशन मोड में करना है वैक्सीनेशन-कलेक्टर श्री भीम सिंह
अन्य राज्यों से जिले में आने पर रहना होगा 07 दिनों के होम क्वारेटीन में और कराना होगा टेस्ट भी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सभी ऐहतियाती निर्देशों का कड़ाई से हो पालन
रायगढ़, 30 मार्च2021/ कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए टीकाकरण के साथ टेस्टिंग के दोहरे मोर्चे पर काम करना होगा। आगामी 01 अप्रेल से 45 वर्ष के उम्र के सभी लोगों को ठीक लगाया जाना है। इसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढ़ाना होगा। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने जिला मुख्यालय में एक वैक्सीनेशन मॉनिटरिंग सेल बनाने के लिए कहा। जिसमें हर दो घंटे में सभी वैक्सीनेशन साइट से टीकाकरण का डेटा लिया जाएगा। जिन स्थानों पर टीकाकरण कम हो रहे हैं वहां के एसडीएम और सीईओ जनपद को सूचित कर टीकाकरण बढ़वाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन टीका लगना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ाने के लिए वार्ड पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत अगले 20 दिनों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा करना है। जिन्हें टीके का पहला डोज लग चुका है उन्हें समय पर दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण को भी उन्होंने समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उद्योगों को पत्र जारी कर निर्देशित करने के लिए कहा कि वहां कार्यरत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाना उद्योग प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी ऐहतियाती निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए कहा। शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में लगातार मास्क जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। मास्क नही लगाने वालों के 500 रुपये का चालान काटने के लिए कहा। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कन्टेनमेंट जोन बनाने की तैयारी रखने के निर्देश पीडब्लूडी विभाग को दिए। कॉन्टेन्टमेंट जोन में तमाम जरूरी सामानों की आपूर्ति की व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश उन्होंने दिए। होम आइसोलेशन की ठीक ढंग से मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। रात में दुकानों के बंद होने के समय का निर्धारण करने संबंधी आदेश जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं उन्हें 7 दिनों के होम क्वारेंटीन में रहने के साथ ही टेस्ट भी करवाना है। इसका पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
गोधन न्याय योजना के लंबित भुगतान नही होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी। सहकारी बैंक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य स्तर से समन्वय कर लंबित भुगतान शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया। सभी विकासखंडों में नए स्वीकृत गौठानों में वर्मी पिट व शेड का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए। नरवा संवर्धन के कार्यों के लिए वन व राजस्व विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देशित किया। गत नरवा परियोजनाओं से ग्राउंड वाटर रिचार्ज व वाटर स्टोरेज बढऩे की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने राम वन गमन पथ के साथ नेशनल व स्टेट हाईवे व नदी के किनारे भी पेड़ लगाने के निर्देश दिए। गौठानों व चारागाहों में वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदवाने के लिए कहा।
इस दौरान डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व जनपद सीईओ उपस्थित रहे।