स्व. रामदास के अनुज बने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
पूरन मल अग्रवाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के लोगों ने दी बधाई
रायगढ़ – नगर के प्रखर समाज सेवी रहे स्व. रामदास अग्रवाल के अनुज पूरन मल अग्रवाल को गत दिनों अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने की सूचना सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद अग्रवाल ने दी। जानकारी के पश्चात समाज के अनेको वरिष्ठ जनों ने उन्हें बधाईं और शुभकामनाएं दी। अग्र समाज के लिए कार्य करने वाली अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का विगत 9 मार्च को वर्ष 2021 से 2024 के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों के चयन में पूरन मल अग्रवाल को समाज सेवा में दिए गये योगदान के आधार पर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया।
ज्ञात हो कि पूरन मल अग्रवाल नगर के प्रखर समाज सेवी रहे रामदास अग्रवाल के अनुज हैं और वे व्यावसायिक कारणों से गत 20 वर्षोे से राउरकेला में निवास करते आ रहे हैं। उनके पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठ भूमि के मद्देनजर सम्मेलन द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उस पर श्री अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मैं पूरी क्षमता के साथ कार्य करूंगा ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को एक छत के नीचे लाया जा सके और समाज का और अधिक उत्थान हो। उन्होंने यह भी बताया कि समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाली अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मुझे अहम दायित्व दिया गया है। उसके लिए अग्रवाल सम्मेलन के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि पूरे देश के समाज के लोगों को जोड़कर समाज के उत्थान में मैं अपना सौ प्रतिशत दूंगा।