चक्रधरनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले के दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिनांक 21.02.2021 की रात छोटेअतरमुड़ा BSNL कालोनी के सामने मेन रोड पर युवक के साथ ईट, पत्थर से मारपीट किया गया था । फरार तीन आरोपियों की चक्रधरनगर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22.02.2021 को आहत विरेन्द्र जायसवाल पिता अवधराम जायसवाल उम्र 23 साल निवासी छोटेअतरमुड़ा टी.वी. टावर चक्रधरनगर की बहन मनीषा जायसवाल अज्ञात 4-5 लड़कों द्वारा विरेन्द्र जायसवाल को टी.वी.टावर BSNL कालोनी मेन रोड पर बीते रात्रि ईट, पत्थर से सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी द्य। चक्रधरनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 126/2021 धारा 307,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । आहत को आई चोट पर ईलाज के लिये डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया था । विवेचना दौरान आरोपी गौरव साहू, सूरज चौहान एवं अन्य के द्वारा घटना कारित करना पाया गया , घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे । आरोपी गौरव साहू, सूरज चौहान को चक्रधरनगर क्षेत्र में घूमते देखे जाने की सूचना पर आज दिनांक 23.03.2021 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने तीन साथियों के साथ घटना कारित करना बताए । गिरफ्तार आरोपियों के तीन साथ घटना के बाद से फरार है । गिरफ्तार आरोपी 1- सूरज चौहान पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी चक्रधरनगर कसेरपारा सुलभ शौचालय के पास थाना चक्रधरनगर 2- गौरव साहू पिता सूरज प्रकाश साहू उम्र 22 वर्ष निवासी चक्रधरनगर बंगलापारा एसटी गोदाम के पास थाना चक्रधरनगर को रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिर, स्टाफ लगाये गये हैं ।