टाटा सफरी कार में गांजा की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार….

सम्बलपुर (ओडिशा) से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश ले जाते समय #सारंगढ़ पुलिस के हाथ आये….

कार से 40 किलो गांजा बरामद, आरोपियों पर #थाना सारंगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही…. एसपी संतोष सिंह से क्राईम मीटिंग में अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही बढाने मिले निर्देशों पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक गौरीशंकर दुबे द्वारा मुखबिर लगाकर आज दिनांक 24.03.2021 को दो गांजा तस्करों को टाटा सफारी कार में गांजे की तस्करी करते समय सुबह *फर्सवानी के पास* पकड़े, आरोपियों से *40 किलोग्राम गांजा* की जप्ती की गई है । जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी सारंगढ़ को मुखबिर द्वारा एक टाटा सफारी कार में सम्बलपुर(ओडिशा) से दो व्यक्तियों को गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जाने के लिये निकलने की जानकारी दिया गया, सूचना से थाना प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह सहायक उप निरीक्षक जनकराम साहू, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, श्याम प्रधान, विकास पटेल के साथ रवाना होकर फर्सवानी रोड़ पर नाकेबंदी किये । सुबह करीब 09:00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर *टाटा सफारी कार क्रमांक UP-43 S/1101* को बरमकेला की ओर से आते समय रोके, पूछताछ में चालक अपना नाम रजनीश उपाध्याय तथा उसके साथ बैठा युवक अपना नाम परमेश पटेल दोनों निवासी प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) का होना बताये । दोनों को टीआई गौरीशंकर दुबे नाकेबंदी व जांच कार्यवाही की जानकारी देकर उनके कार की तलाशी ली गई । कार में 20 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर दोनों सम्बलपुर, ओडिशा से खरीदकर प्रयागराज (यूपी) अवैध बिक्री कर लेकर जाना बताये । कार की बरीकी से जांच करने पर कार के शीट को इस प्रकार बनाया गया था कि उसमें करीब एक क्विंटल माल रखा जा सके । दोनों आरोपी पहले दो बार ओडिशा से गांजा लेकर जाना बताये हैं, इस बार 1 क्विंटल माल खरीदी के उद्देश्य से ओडिशा गये थे पर उतना मिल नहीं पाया । आरोपियों से जप्त किये गये गांजा पैकेट का वजन कराया गया जिसका वजन *40 किलोग्राम* है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब *02 लाख रूपये* है । आरोपियों अवैध गांजा तथा परिवहन में प्रयुक्त टाटा सफारी कार को जप्त कर आरोपी 1- रजनीश उपाध्याय पिता विरेन्द्रनाथ उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी सोनाई थाना मेरारोड़ जिला प्रयागराज (यूपी) 2- परमेश बाबू उर्फ पंचू पटेल पिता बृजलाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी सोबरी प्रयागपुर थाना मान्दा जिला प्रयागराज (यूपी) के विरूद्ध 20(B) NDPS Act की कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button