अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे।

💥 आरोपी के कब्जे से पिट्ठू मे रखे दो अलग-अलग 08-08 किलो के कुल 16 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
💥 कुल जप्त मादक पदार्थ गांजा की किमती 80,000 हजार रूपये एवं मोबाईल किमती 4000 रूपये जप्त।
💥 गरियाबंद जिले मे तस्करो के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही ।
💥 थाना जुलागड़ जिला कालाहाण्डी उड़िसा के गांजा तस्कर को थाना मैनपुर टीम ने किया गिरफ्तार।
💥 पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा निर्देश पर थाना मैनपुर की कार्यवाही ।

विवरण :- छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी के निर्देश-निर्देश एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 01.04.21 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर मां शारदा ट्रवल्स बस क्रमांक सीजी 03 ई 0172 मे एक बताये हुलिया अनुसार संदिग्ध व्यक्ति बस मे सवार अपने पास एक पीटठु बैग व एक थैला मे अवैध रूप गांजा जैसे मादक पदार्थ अपने पास रखे है जो रायपुर कि ओर जा रहे है एवं बोलचाल मे इस क्षेत्र के व्यक्ति नही लग रहे है कि मैनपुर मुख्य मार्ग से लगे बस स्टैण्ड मैनपुर मे बस को रूकवाया गया बस मे चड़कर देखने पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के व्यक्ति बस मे बैठे मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपने पास रखे एक पीटठु बैग व एक थैला वाला व्यक्ति अपना नाम नरेश मेहर पिता विश्वमित्र मेहर उम्र 23 साल साकिन बलदिया माल थाना जुलागड़ जिला कालाहाण्डी उड़िसा का रहने वाला बताये पीटठु बैग व एक थैला को खोलकर देखने पर भुरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा होने पर धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर एवं मादक तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर थाना मैनपुर मे अपराध क्रमांक 33/21 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम ,सउनि हिमांचल ध्रुव ,यदुराज ठाकुर ,प्रधान आर. दिलीप सिन्हा ,आरक्षक रविकांत ठाकुर ,मेला राम टण्डन , चन्द्रशेखर ध्रुव, भुपेन्द्र साहु की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- नरेश मेहर पिता विश्वमित्र मेहर उम्र 23 साल साकिन बलदिया माल थाना
जुनागड़ जिला कालाहाण्डी उड़िसा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button