अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने हेतु 28 फरवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने हेतु 28 फरवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित
रायगढ़, 24 फरवरी2021/ अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने हेतु 28 फरवरी 2021 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़ में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। आवेदन का प्रारूप भी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
ज्ञात हो कि साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, समाज सेवा, महिलाओं, विशेषकर संवेदनशील और पिछड़े क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्तिकरण के लिये महिलाओं को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु इस वर्ष 8 मार्च 2021 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मान/पुरस्कार प्रदाय किया जाना है। निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पुरस्कार/सम्मान के लिये योग्यता रखने वाले महिलाओं का प्रस्ताव नियत तिथि तक स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन/नामांकन स्वीकार नहीं किये जायेेंगे। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला-रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।