अवैध शराब बेचने पर रोक लगाने रखी बैठक में मारपीट
बिलासपुर. अवैध शराब बेचने व पीकर गाली गलौज करने से रोकने के लिए सरपंच पति ने गांव के लोगों की बैठक बुलाई थी। इसी दौरान ग्रामीण ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। ग्राम नरोतीकापा निवासी राजू खाण्डे पिता स्व.माखन लाल खाण्डे 37वर्ष ग्राम पंचायत लमेर के सरपंच पति हैं। बुधवार को गांव में अवैध शराब बिक्री व शराब पीकर गाली गलौज करने वालों के उपर प्रतिबंध लगवाने के लिए ग्राम नरोतीकापा के सोनवानी मोहल्ला मे रात 8 बजे मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान गांव का पद्मभूषण बघेल आया और बोला ऐसा पंचायत में कई बार हो गया है। सरपंच पति ने पद्मभूषण को शांत रहने के लिए कहा तो वह भड़क गया और गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से पिटाई शुरू कर दी। उसने टी शर्ट को फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। सरपंच पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।