आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए CM गहलोत का सराहनीय कदम, मानदेय बढ़ाने की उठाई मांग
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए CM गहलोत का सराहनीय कदम, मानदेय बढ़ाने की उठाई मांग
पत्र में राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवायी जा रही अतिरिक्त राशि का 60 प्रतिशत अंशदान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की ओर ध्यान आकर्षित किया है. पत्र में राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवायी जा रही अतिरिक्त राशि का 60 प्रतिशत अंशदान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पत्र में कहा है कि केन्द्र सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 4500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 3500 रुपये तथा सहायिकाओं के लिए 2250 रुपये मासिक मानदेय निर्धारित है. इनके कार्य एवं दायित्वों को देखते हुए यह मानदेय जीविकोपार्जन के लिए कम प्रतीत होता है.