आईईडी ब्लास्ट में दंपति घायल; ग्रामीण अस्पताल ले जाने लगे तो नक्सलियों ने रोक लिया, इलाज नहीं मिलने पर पति की मौत
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर शुक्रवार सुबह एक दंपति घायल हो गए। ग्रामीण दोनों को अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन नक्सलियों ने रोक लिया। इसके चलते पति की मौत हो गई।
कटेकल्याण क्षेत्र में अपूपारा से टेटम के बीच रास्ते में हुआ ब्लास्ट, फोर्स मौके पर रवाना
रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे दंपति, घायल और ग्रामीणों को नक्सलियों ने बंधक बनाया
दंतेवाड़ा में प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर शुक्रवार सुबह दंपति घायल हो गए। ग्रामीण दोनों को अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में नक्सलियों ने उन्हें रोक लिया। इसके चलते पति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स भेजी गई है। घटना की पुष्टि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने की है।
कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गुडसे गांव निवासी दंपति शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रिश्तेदार से मिलने के लिए टेटम गांव जा रहे थे। इसी दौरान अपूपारा से टेटम के बीच प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। इस पर ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन नक्सलियों ने सभी को रोक लिया।
नक्सली लगातार ग्रामीणों को पहुंचा रहे नुकसान
बताया जा रहा है कि इलाज नहीं मिलने के कारण महिला के पति की मौत हो गई। उसका नाम पांडू मंडावी और पत्नी का नाम कोसी बताया जा रहा है। अभी तक शव को अपूपारा में ही रखा गया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी विस्फोटक लगा रखा था। नक्सली लगातार ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।