आउटर में गुलाबी ठंड की दस्तक, मानसून विदा होते ही आएगी सर्दी
रायपुर. शहर के आउटर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। रात 12 बजे के बाद डुंडा, सेजबहार, लाभांडी, जोरा, लालपुर, देवपुरी, टाटीबंध आदि इलाकों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। अगले एक-दो दिन में मौसम साफ होगा और उत्तरी हवा के आने से प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने की वजह से समुद्र से नमी आ रही है। इस वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। खासकर बस्तर में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। इस ओर से आ रही नमी के कारण रायपुर में भी ठंड नहीं बढ़ पा रही है। समुद्र की ओर से आने वाली हवा के थमने और उत्तर भारत की ओर से ठंडी हवा आने पर सर्दी शुरू हो जाती है। रायपुर में अभी दिन का तापमान 34.6 डिग्री है। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। नमी की वजह से रात का तापमान भी बढ़ा हुआ है। रात में पारा 24.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सुबह हवा में नमी 75 फीसदी थी, जो शाम को घटकर 54 फीसदी रह गई। सर्दी के मौसम में हवा में नमी शाम के समय काफी कम रहती है। बुधवार को राजधानी में आसमान में हल्के बादल रहेंगे। शाम-रात में कहीं-कहीं पर गरज-चमक पड़ने की संभावना है। दिन का तापमान 34 और रात का 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।