आज हजारों दीपों से जगमगाएगा शहर
रायगढ़. महाराजा श्री अग्रसेन की 5144 वीं जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाई जा रही है। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन अग्रजनों ने गांधी गंज, अग्रोहा भवन व अग्रसेन चौक में विधिवत पूजा अर्चना की। मित्र कला मंदिर की महिला समिति द्वारा गांधी गंज स्थित अग्रसेन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया। शुक्रवार को जयंती के दूसरे दिन अग्र डांस (एकल) प्रतियोगिता, ऑनलाइन म्यूजिकल हाउस व रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के सफल संचालन में विकास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनीष पालीवाल, मनी अग्रवाल, आनंद मोदी, तरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राहुल महमिया, अभिषेक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, कमलेश रतेरिया, महिलाओं में रेखा महमिया, पायल अग्रवाल सहित पूरे टीम की अहम भूमिका है।
रंगोली प्रतियोगिता: वर्षा प्रथम और आशीष रहे दूसरे स्थान पर
रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ऑनलाइन भाग लेकर मनमोहक रंगोली व चित्र बनाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया। सोशल डिस्टेंसिंग रखने, घर पर ही रहने व बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने का संदेश भी दिया। वहीं कोरोना योद्धा डॉक्टर, पुलिस कर्मियों व स्वयं सेवकों के योगदान को भी अपने कला से दर्शाया। शुक्रवार के रंगोली प्रतियोगिता में वर्षा अग्रवाल ने प्रथम, आशीष अग्रवाल ने दूसरा और रिप्पी अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
आज की प्रतियोगिता: अग्र आरती, थाल, बैनर स्लोगन व सिंगिंग
समारोह के तीसरे दिन शनिवार को अग्र आरती एवं आरती थाल का आयोजन सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगा। दोपहर 3 से 5 बजे तक बैनर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं रात्रि 8 बजे से अग्र-वॉयस (वर्चुअल सिंगिंग कॉन्टेस्ट) का आयोजन होगा। शाम को घरों में मुख्य द्वार को दीपों से सजाया जाएगा। साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा घर आंगन सजेगा। समाज के वरिष्ठ और पदाधिकारी गांधी गंज में स्थापित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन करेंगे।