आधी रात कारसवारों से लूटपाट, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
रायगढ़. कोड़ातराई-तेतला मार्ग पर शनिवार की देर रात साढ़े 12 बजे कार सवारों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवक व एक नाबालिग को पुसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने बल्ब चोरी का आरोप लगाते हुए कार सवार पांच लोगों से लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई तीन बाइक, 5 मोबाइल फोन और साढ़े 13 हजार रुपए आरोपियों से बरामद कर लिए हैं। सारंगढ़ निवासी 18 वर्षीय आशुतोष गोस्वामी 31 अक्टूबर की रात अपनी कार क्रमांक सीजी 11 एवी- 8395 में दोस्त राहुल बंजारे, प्रतीक रात्रे, ओमकार मल्होत्रा, धीरज सोनी के साथ रायगढ़ से सारंगढ़ लौट रहा था। तभी करीब साढ़े 12 बजे सिंह पेट्रोल पंप के नजदीक इन्हें एक व्यक्ति मोटर साइकिल को पैदल ले जाते हुए दिखा। कार रोककर पूछने पर पेट्रोल खत्म होने की बात कही। इतने में अचानक दो बाइक में हरीश उर्फ गोलू, भागीरथी चौहान, जन्मेजय सारथी व एक नाबालिग बालक आशुतोष आए और बल्ब चोरी कर भागने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी और युवकों से पांच मोबाइल फोन, साढ़े 13 हजार रुपए नगद ब्लूटुथ, चार्जर लूटकर भाग निकले। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी थी। संदेह के आधार पर जब चारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बल्ब चोरी का आरोप लगाते हुए लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।