आरती के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

रायगढ़. महाराजा अग्रसेन की 5144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह का गुरुवार को अग्रोहा भवन में शुभारंभ किया गया। समाज के वरिष्ठ जनों, महिलाओं एवं पुरुषों ने पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया गया। गांधी गंज स्थिति महाराजा अग्रसेन मंदिर में सुबह 8.30 बजे अग्र आरती के कर तीन दिवसीय आयोजन का औपचारिक शुभारंभ हुआ। 9 बजे अग्रोहा भवन व 9.30 बजे अग्रसेन चौक में महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई l आयोजन समिति के संरक्षक अनिल रतेरिया ने बताया कि आज पूरी तरह कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए आरती व पूजन का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य द्वार पर सभी को हैंड सैनिटाइज कराया गया और मास्क दिया गया। साथ ही सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी जाती रही। इस अवसर पर सुनील लेन्ध्रा, सुरेश गोयल, अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, अनूप रतेरिया, बजरंग महमिया, नटवर रतेरिया, विकास अग्रवाल पुष्पक, प्रमोद अग्रवाल, अनूप बंसल, वहीं महिलाओं में रेखा महमिया, पायल पुष्पक, कविता बेरीवाल ,रीना बपोड़िया, वंदना बंसल, सीमा बोंदिया ,पूजा गंज, मिना अग्रवाल आशा बेरीवाल, रीमा अग्रवाल, मंजू गोयल, लाता अग्रवाल, सुशीला पालीवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थे।
वरिष्ठजनों का किया सम्मान
जयंती के पहले दिन वरिष्ठजनों का एक सादगीपूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वर्षों से समाज की सेवा से जुड़े वरिष्ठजनों का राजस्थानी पगड़ी व दुपट्टा के साथ स्वागत किया गया। समाज के युवाओं व नारी शक्ति द्वारा वरिष्ठजन संतोष अग्रवाल (सावित्री राइस मिल), राम कुमार अग्रवाल (कालिंदी कुंज) जयभगवान बोंदिया (कोतरा रोड), जगदीश सिंघल, अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष मुकेश मित्तल , महादेव प्रसाद अग्रवाल (जुट मिल), कैलाश बेरीवाल, संतोष अग्रवाल व पूर्व सभापति सुरेश गोयल का सम्मान किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए डिजिटल बेब की शुरुवात भी की गई।
पहले दिन ये आए प्रथम
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय ऑनलाइन डिजिटल प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई है। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का स्वरूप बदला है पर जयंती को लेकर उत्साह व उमंग वहीं नजर आ रही है। ऑनलाइन होने वाले कार्यक्रमों में शहर के युवा, बच्चे व महिलाएं अपने घरों से ही हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतियोगिताएं और कार्यक्रमों के लिए टीम बनाई गई है। ऑनलाइन कार्यक्रम के पहले दिन पुष्पहार, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, अग्र राइजिंग स्टार और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिला, युवक, युवतियों ने भाग लिया। परिणाम- पुष्पहार प्रतियोगिता में युवाओं, बच्चे व महिलाओं द्वारा तरह-तरह की आकर्षक और खूबसूरत मालाएं बनाई गई। जिसमें विवेक बंसल प्रथम व प्रियंका अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए रखी गई थी। जिसमें अनाध्या अग्रवाल प्रथम, दित्या सिंघानिया द्वितीय व अरन्या गोयल तीसरे स्थान पर रही है।तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में निधिश गोयल प्रथम, तनीशा केडिया दूसरे स्थान समिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं अग्र राइजिंग स्टार और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन देर शाम किया गया जिसकी रिजल्ट नहीं आ पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button