इलाज से पहले युवक की मौत, 174 संक्रमित मिले, अब तक 227 मौतें
बुधवार को दो की जान गई
रायगढ़. बुधवार को 174 कोरोना संक्रमित मिले। 24 घंटे में 2 कोविड मरीजों ने जान गंवाई। 11 से 25 नवंबर के बीच 15 दिनों में ही 50 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कुल 2183 लोगों के सैंपल लेकर जांच की। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार 372 हो चुकी है। वहीं मरने वालों की संख्या 227 हो गई है। सीएमएचओ डा. एसएन केशरी ने बताया कि 104 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी भी कोरोना संक्रमण या ऐसे लक्षणों के बावजूद जांच कराने में लोग देरी कर रहे हैं। 24 साल के एक युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। युवक को सांस लेने में दिक्कत होने और गंभीर लक्षण दिखने के बाद अस्पताल लाया जा रहा था। 52 साल के व्यक्ति की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। ये दोनों ही मरीज घरघोड़ा के थे। नए संक्रमित मिलने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2481 हो गई है। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में 76% ऐसे लोग है जिनकी उम्र 55 से अधिक थी। साथ ही उनको कोविड के अलावा बीपी और शुगर की समस्या भी थी। पिछली पचास मौतों में 39 लोग 55 वर्ष से अधिक उम्र के थे। बाकी 11 की उम्र 55 साल से कम थी। मौतों के आधार पर अधिक उम्र के संक्रमितों को ज्यादा खतरा है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में ज्यादा सावधानी आवश्यक है। डॉक्टर की सलाह से ही उपाय करना चाहिए । कई लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के नाम पर अपनी मर्जी से दवा ले रहे हैं जो सही नहीं है।
साभार: दैनिक भास्कर