उत्पादन के साथ सिलाई का भी कार्य करती है।
ग्रामीण जन हितैषी है गोधन न्याय योजना-कलेक्टर श्री सिंह के पूछने पर ग्रामीणों ने एक स्वर में दिया जवाब

कलेक्टर श्री सिंह ने गौठान में उपस्थित किसानों से भी वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता व उपयोग को लेकर चर्चा की। कुछ किसानों जिन्होंने कम्पोस्ट खरीदा है उन्होंने इसकी गुणवत्ता को सराहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जब उपस्थित ग्रामीणों से गोधन न्याय योजना के बारे में पूछा तो सभी ने एक स्वर में इसे ग्रामीण जन हितैषी योजना बताया और इससे हमारे लिये अपने ही गांव में आय का एक नया जरिया तैयार हुआ है। जिसका लाभ पूरे गांव ले सकते है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने झलमला गोठान का भी निरीक्षण किया। वहां गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और बिक्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के लिए समूह को पैकिंग बैग उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इस दौरान महिलाओं ने कलेक्टर श्री सिंह से गौठान तक पहुँचने वाली सड़क का सुधार और गोठान में बिजली की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सम्बंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने डीएमएफ मद से महिला समूहों और किसानों को स्प्रेयर और मक्का व सरसों के बीज भी वितरित किये।
सब्जी उत्पादकों का बनाएं एफपीओ
कलेक्टर श्री सिंह ने मिडमिडा गाँव के किसान श्री रामलाल के घर पहुंचकर उनकी बाड़ी को भी देखा। कलेक्टर श्री सिंह के पूछने पर श्री रामलाल ने बताया कि घर के पीछे 4 एकड़ की जमीन पर वे सब्जी उगाते हैं और रायगढ़ की थोक मंडी में उसे बेचते हैं। गाँव में बहुत से किसान सब्जी की खेती करते हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गाँव के सब्जी उत्पादकों का एफपीओ गठित करें, जिससे उन्हें उत्पादन के लिए तकनीकी व आर्थिक सहायता के साथ उपज के लिए ज्यादा बड़ा मार्केट मिल सके। उन्होंने किसान को ड्रिप इरीगेशन देने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने पुसौर विकासखण्ड के बिंजकोट पंचायत में नरवा योजना के अंतर्गत संवर्धित भंवरखोल नाले का भी निरीक्षण किया। इस प्रोजेक्ट में मिट्टी के कटाव को रोकने और जल जमाव को बढाने के लिए निर्मित संरचनाओं का बारीकी से अवलोकन किया। नरवा संवर्धन के तहत भू जलस्तर में हुयी वृद्धि की तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए। नरवा संवर्धन के तहत हो रहे कामों को लोग देख सकें इसके लिए यहां पहुँचने के रास्ते को सुधार कर बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए भी कहा।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, उप संचालक कृषि सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button