उदयपुर ब्लाक की समितियों में धान खरीदी का शुभारंभ
उदयपुर. विकास खण्ड के खमरिया, सलका ,डांडगांव उदयपुर एवं नवीन समिति के रूप में ग्राम केदमा में 1 दिसंबर को धान खरीदी का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने वादे के अनुसार पच्चीस सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी करेगी, जिसमें पतला धान का 1888रु.तथा मोटे धान का 1868रु.किसानों के खाते जमा किया जाएगा, शेष अंतर की राशि भी समय समय पर खाते में जमा करा दिया जाएगा ।इसी तरह गोबर की भी खरीदी की जा रही है जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।
इन कार्यक्रमों में अलग अलग खरीदी केन्द्रों में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि,सरपंच रामसिंह, रोहित सिंह टेकाम, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजीव सिंह देव,गुलाब सिंह, विक्की गुप्ता सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।