एक टीआई सहित दो थाना प्रभारी लाइन अटैच, दो टीआई को मिले थाने
जांजगीर. मालखरौदा के टीआई और पामगढ़ थाना के प्रभारी एसआई सहित तीन लोगों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। इसमें चांपा थाना के एक एसआई भी शामिल हैं। वहीं दो टीआई की पदस्थापना थाना में कर दी गई है। मुलमुला थाना प्रभारी केपी टंडन को पामगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी पारूल माथुर ने गुरुवार को जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों की पदस्थापना में बदलाव किया। मालखरौदा के टीआई अब्दुल शफीक खान को लाइन अटैच कर दिया गया है। इसी तरह पामगढ़ के थाना प्रभारी एसआई आरएल टोंडे को पामगढ़ से हटाकर लाइन अटैच किया गया है। उनके स्थान पर मुलमुला से एसआई केपी टंडन को पामगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। मालखरौदा थाना की जिम्मेदारी यातायात शाखा के टीआई कमल किशोर महतो को दी गई है। मुलमुला थाना में टीआई उमेश साहू को पदस्थ किया गया है। वहीं चांपा थाना के एसआई सीपी कंवर को भी लाइन अटैच किया गया है।