एक बार में पूरे कराए जाएंगे सिंचाई योजना के सभी काम
अंबिकापुर. घुनघुट्टा डैम से सरगुजा के अंतिम गांव कालापारा तक सिंचाई के लिए किसानों को पानी मिल सके और उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रयास से 25 करोड़ रुपए के कार्य की स्वीकृति एरिगेशन विभाग को मिली है। जिसके लिए डीपीआर तैयार हो गई है। इस संबंध में मंगलवार को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया और किसानों से बात की। मालूम हो कि योजना की डीपीआर किसानों की मांग के अनुसार तैयार की गई है। विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार व जनप्रतिनिधियों के साथ जगदीशपुर एक्वाडक्ट से कालापारा तक के किसानों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बात की। इस दौरान किसानों को बताया कि डीपीआर के तहत क्या-क्या काम होने हैं। किसानों ने कुछ और कार्यों की भी मांग रखी, जिसे शामिल किया जाना जरूरी बताया। जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि विभाग से बात हो गई है, 25 करोड़ के जिस कार्य की स्वीकृति मिली है, वह बिलो रेट में है। जिससे विभाग में कुछ पैसा शेष बच रहा है। इन रुपयों का उपयोग इन छोटे-छोटे अन्य कार्यों में किया जाएगा, जो डीपीआर में शामिल नहीं है। इस संबंध में विभाग से स्वीकृति मिल गई है। किसानों से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि हम सब किसानों के बीच इसीलिए आए हैं ताकि जब कार्य शुरू हो रहा है तो एकसाथ सारे कार्य हो जाएं और दोबारा समस्या नहीं आए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जब केवल विधायक थे तब से लगातार इसके लिए प्रयासरत हैं। कई बार कैनाल क्षेत्र की यात्रा पैदल, मोटर साइकिल से की और अंतिम छोर तक पानी भी पहुंचवाया था, लेकिन अब और भी अच्छे से कैनाल में कार्य होंगे, ताकि समुचित रूप से पानी हर किसान को मिल सके। इस दौरान विनय शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, अमित जायसवाल, विष्णु दास महंत, मुनेश्वर राजवाड़े, गोलू सिद्दीकी, बालेश्वर राजवाड़े, पवन राजवाड़े आदि उपस्थित रहे।