एसईसीएल-एनटीपीसी के 3907 कर्मियों को मिलेंगे 28 करोड़

रायगढ़. वैश्विक महामारी और संक्रमण के खतरे के बीच एसईसीएल और एनटीपीसी कर्मियों के साथ ही बाजार के लिए अच्छी खबर आई है। दिवाली में जिले में एसईसीएल के लगभग 36 कर्मियों को 24 करोड़ 66 लाख रुपए बोनस के मिलेंगे। एनटीपीसी अपने एक्जीक्यूटिव ग्रेड के 307 कर्मचारियों को भी प्रॉफिट शेयरिंग (लाभांश) के तीन करोड़ रुपए देगा। फाइनेंशियल एक्सपर्ट व व्यवसायी कहते हैं, कैश लिक्विडिटी बढ़ेगी तो बाजार में इसका अच्छा असर निश्चित दिखेगा। इस साल स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की 10 वीं मैराथन बैठक में कोल यूनियन के पदाधिकारियों ने कंपनी से 75 हजार रुपए बोनस की थी, लेकिन कंपनी ने कोरोना व आर्थिक मंदी की बात कहते हुए आखिर में 68 हजार 500 रुपए पर सहमति दी। यह राशि बीते साल की तुलना में अधिक है। इस बार कोल इंडिया अपने प्रत्येक कर्मचारियों को 68,500 रुपए का दिवाली बोनस देगा। एनटीपीसी में भी बीते समय की तुलना में प्रोडक्शन बेहतर होने के कारण एक्जीक्यूटिव लेवल के कर्मचारियों को एक लाख रुपए तक प्रॉफिट शेयरिंग की राशि प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग सात महीनों से बाजार में व्यापार बुरी तरह से प्रभावित है। कोरोना की रोकटोक के बाद अनलॉक होने से लोगों की आवाजाही सामान्य हो रही है वहीं बोनस की बड़ी राशि और मुहूर्तों के कारण व्यापार की हालत सुधरेगी।
सराफा, रियल स्टेट, ऑटोमोबाइल में अधिक निवेश की उम्मीद
चेंबर के प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल बताते हैं कि यह वर्ग ज्यादातर सोने चांदी के आभूषण व जमीन, मकान में पैसे निवेश करते हैं। इसके बाद जरूरत पड़ी तो जरूरत के सामग्रियों पर यह वर्ग पैसे खर्च करते हैं। इसलिए इनके पैसे ज्यादातर इन्हीं सेक्टर में ज्यादा निवेश की उम्मीद है। जबकि इनकी तुलना में दूसरा वर्ग इस समय अपनी जरूरत के सामग्रियों पर निवेश करती है। जैसे इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े, ऑटो मोबाइल आदि।
दशहरा और दिवाली बाजार पूरी तरह तैयार- बाजार दशहरा और दिवाली के लिए पूरी तरह तैयार है। व्यवसायियों के अनुसार बाजार में हर साल की तरह इस साल भी नए ट्रेंड के अनुरूप कपड़े, इलेक्ट्रानिक उपकरण आ गए हैं। ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी यूथ की पहली पंसद स्पोर्ट्स बाइक व एसयूवी ज्यादा पंसद की जा रही है। वहीं सराफा व्यवसायी नए और आकर्षक डिजाइन के आभूषण तैयार कर बाजार में विशेष ऑफर और छूट की स्कीम भी ग्राहकों को दे रहे हैं।
निजी कंपनियों में भी दिवाली बोनस- निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी दिवाली के पूर्व बोनस मिलेंगे। एनटीपीसी के अफसरों के अनुसार यहां एलएंडटी और कोरियन कंपनी भी अपने कर्मचारियों को हर साल दिवाली बोनस प्रदान करती है। इसके अलावा कांट्रैक्टर भी अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देती है
रेलवे विजय दशमी तक कर सकता है घोषणा – रेल कर्मचारियों को हर साल की तरह इस साल दिवाली बोनस मिलेगा। रेल मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों के अनुसार रेलवे को गुड्स ट्रेनों से अच्छी कमाई हुई है। इसलिए रेलवे नवरात्र के आखिर तक बोनस की घोषणा कर सकता है। बीते सालों में रेलवे ने नवरात्र व विजय दशमी तक बोनस की घोषणा करती आई है।
प्रॉफिट शेयरिंग मिलेगा
“दिवाली में बोनस नहीं, लेकिन प्रॉफिट शेयरिंग की राशि कर्मचारियों को मिलेगी। बीते सालों की तुलना में इस साल प्रोडक्शन अच्छा है। एनटीपीसी में काम करने वाली एलएंडटी व कोरियन कंपनी भी हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती है।”
-अरूण मिश्रा, एनटीपीसी लारा
10 वीं बैठक में हुआ निर्णय
“रांची में गुरुवार को हुई स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की 10 वीं मैराथन बैठक में यह निर्णय लिया गया है। दिवाली पर एसईसीएल के कर्मचारियों को 68 हजार 500 रुपए बतौर बोनस दिए जाएंगे। रायगढ़ में करीब 36 सौ कर्मचारी अभी हैं। सभी को इसका लाभ मिलेगा।”
-मिलिंद चाहंदे, एसईसीएल बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button