कलार समाज 21नवंबर को मनाएगा सहस्त्रबाहु जयंती
कलार समाज 21नवंबर को मनाएगा सहस्त्रबाहु जयंती
20 नवंबर को ऑनलाइन सांस्कृतिक संध्या
रायगढ़ विगत रविवार को 1नवंबर में छत्तीसगढ़ कलार महासभा के जिला कार्यकारिणी के द्वारा बैठक आयोजित किया गया जिसमें आशीष इजारदार जिला अध्यक्ष एवं महिला जिला अध्यक्ष सरोज जनसेना एवं संयोजक जय लाल जयसवाल एवं संरक्षक छत्तीसगढ़ कलार महासभा जिला इकाई रायगढ़ अरुण जयसवाल जी एवं बालमुकुंद वहीं महिलाओं में सचिव इंदिरा वती जयसवाल,सोनिया जयसवाल विद्या, जिसमें 21 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती को मनाने हेतु लोगों लोगों के द्वारा मिले सुझाव एवं प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए आज के कोरोना काल को देखते हुए शासन के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए श्री सहस्त्रबाहु जयंती मनाने हेतु नए ढंग से नई सोच के साथ जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पास किया गया जिसके तहत 20 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम जूम एप के माध्यम से किया जाना तय हुआ है 20 तारीख को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूपरेखा जल्द ही पेपर के माध्यम से सामाजिक बंधुओं को एवं व्हाट्सएप एवं एफबी माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएगी एवं 21 नवंबर को एक निर्धारित स्थान पर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा हेतु 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सजातीय बंधुओं को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए इस पर्व को शालीनता से मनाने का संकल्प लिया है प्रसाद के रूप में सभी को मास्क का वितरण किया जाएगा एवं 21 नवंबर को सभी सजातीय बंधुओं के घर में रंगोली एवं दीप जलाने एवं अपने घर में प्रतीक चिन्ह के रूप में सहस्त्रबाहु ध्वज लगाने का बात रखी गई है एवं सभी सजातीय बंधुओं से यह आग्रह भी किया गया कि वर्तमान प्रदूषण को देखते हुए दीपावली में जितना कम से कम हो फटाका चलाएं एवं 21 नवंबर को जिनको संभव हो वह कम से कम एक पौधा रोपड़ करेंगे जिसका ध्यान रखने की जवाबदारी उनकी होगी शासन को 21 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती की एक्षिक अवकाश के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैलेंडर में शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किए ।