कलेक्टर की फटकार के बाद निगम ने शुरू कराई जर्जर सड़कों की मरम्मत
रायगढ़. शहर की कई सड़कें जर्जर हैं, उसमें जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम पहले मानसून की वजह से गड्ढों की पेचिंग नहीं कराई और बारिश खत्म होने के बाद सड़कें मरम्मत का काम टेंडर प्रोसेस नहीं होने की वजह से अटक गया। त्योहार को देखते हुए सड़क की मरम्मत कराने निगम के अफसर को कलेक्टर ने फटकार लगाई थी। निगम ने अमृत मिशन के ठेकेदार से पेच वर्क शुरू कराया गया है। अभी चक्रधर नगर चौक से लेकर इंदिरा विहार तक मुख्य सड़क सारे गड्ढ़ों को भर दिया गया है, वहीं जूट मिल और कबीर चौक इलाके के भी गड्ढों को भरा गया है। इसके अलावा नगर निगम के गड्ढों को भी भरा गया है, जिन इलाकों में ज्यादा गड्ढे हैं उन्हें अमृत मिशन में भरने की तैयारी की है। निगम के ईई अजीत तिग्गा ने बताया कि फर्स्ट फेस का टेंडर प्रोसेस हो चुका है उसका काम हम अगले हफ्ते से शुरू करने की तैयारी कर रहे है। वार्ड 25 से 48 की सड़कों की रिपेयरिंग में थोड़ा समय लगेगा। वहीं शहर के बाहर हिस्से की पीडब्ल्यूडी और एनएच की सड़कों की हालत भी खराब है।