कारोबारी का अगवा बेटा महाराष्ट्र के नागपुर से बरामद; अपहरणकर्ता बस में बिठाकर भागे
राजनांद. राजनांदगांव से अगवा किए गए कारोबारी के बेटे को पुलिस ने महाराष्ट्र के भंडारा जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस उसे लेकर राजनांदगांव लौट आई है।
किशोर को लेकर पुलिस पहुंची, दोपहर में मीडिया से बात कर पुलिस मामले का खुलासा करेगी
सोमानी के उड़ता पंजाब ढाबा से बदमाशों ने शनिवार रात संचालक के बेटे को अगवा किया था
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव से अगवा किए गए कारोबारी के बेटे गुरप्रीत को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस उसे लेकर राजनांदगांव लौट आई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ देर बाद मीडिया से बात करेंगे। हालांकि अपहरणकर्ताओं के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
भिलाई के ग्रीनवैली निवासी बलजीत सिंह सेठिया के 16 वर्षीय बेटे गुरप्रीत को शनिवार रात कार सवार तीन बदमाश अगवा कर ले गए थे। दुर्ग-नागपुर हाईवे रोड स्थित उनके उड़ता पंजाब ढाबे से ही रात करीब 9 बजे उसकी किडनैपिंग की गई। अपहरण के 20 मिनट बाद कारोबारी के पत्नी को कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
पुलिस को किसी परिचित पर ही संदेह, सीसीटीवी फुटेज मिले
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए थे। पुलिस को संदेह है कि इसमें किसी पहचान के व्यक्ति का हाथ है। पुलिस कारोबारी के बेटे को तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि महाराष्ट्र में नागपुर के साकोली क्षेत्र में अपहरणकर्ता उसे एक बस में बिठाकर भाग निकले। फिलहाल, अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है।