कार्रवाई के बाद भी नहीं हटाया गलत निर्माण तो निगम ने फिर भेजा नोटिस
संजय कॉम्प्लेक्स के रास्ते पर व्यवसायी द्वारा अवैध निर्माण का मामला
रायगढ़. सब्जी मंडी के समीप बने कॉम्प्लेक्स में अधिक निर्माण किए जाने पर निगम के नोटिस के बाद निर्माण तोड़ा गया। प्रोजेक्शन स्लैब पर दीवार उठाने की शिकायत के बाद निगम ने नोटिस दिया था। दीवार हटाने के बाद अब प्रोजेक्शन हटाने के लिए निगम ने कॉम्प्लेक्स के मालिक को दोबारा नोटिस जारी किया है। आलोक माल के सामने बंटी बंसल द्वारा जेबीजी प्रोजेक्ट के नाम से बिल्डिंग बनाई है। व्यवसायी ने कॉम्प्लेक्स निर्माण के दौरान सब्जी मंडी जाने के रास्ते में पोर्च लगभग तीन फीट बाहर निकाल ली थी। स्लैब बाहर निकालने के बाद उसे ईंट की दीवार खींचकर पैक कर दिया था। इस पर निगम ने आपत्ति जताई और उसे नोटिस देकर हटाने के लिए कहा। व्यवसायी ने दीवार तो हटा दी लेकिन अतिरिक्त हिस्से में निकले स्लैब को नहीं हटाया। निगम आयुक्त के अनुसार भवन शाखा से भी जानकारी मांगी है।
छह महीने पुरानी शिकायत लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं
शिकायत तत्कालीन आयुक्त राजेंद्र गुप्ता के समय की है। इस दौरान निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मामले की शिकायत विधानसभा और कलेक्टर के जनदर्शन में भी हो चुकी है। इसके बाद भी निगम ने ना तो कमेटी बनाई और जांच की। छह महीने बाद वर्तमान आयुक्त की मामले में नजर पड़ी तो उन्होंने कार्रवाई शुरू कराई। बावजूद छह महीने में पूरी तरह से अवैध कंस्ट्रक्शन को निगम नहीं हटा पाई है। निर्माण के दौरान ही यदि निगम ने ध्यान दिया होता तो तोड़फोड़ की जरूरत नहीं पड़ती।
कार्रवाई के बाद भवन शाखा से मांगी गई है जानकारी
“मामले में संज्ञान लेने के बाद दीवार तुड़वाई गई है। जो नियमत: गलत तरीके से तैयार की जा रही थी। भवन शाखा से और जानकारी भी मांगी गई है। यदि कुछ हिस्सा और है तो उसे भी तोड़ा जाएगा।”
-आशुतोष पांडेय, निगम आयुक्त
साभार: दैनिक भास्कर