किसान और पटवारी के मिलिभगत से एक ही जमीन को दो बार बेची

रायगढ़ – पुसौर इलाके में भूमाफिया पहले से बिकी जमीनें दोबारा बेच रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिसमें किसान से मिलिभगत कर किसान द्वारा पूर्व में बिक्रय किये हुए जमीन को दो लोगों को भूमाफिया ने दोबारा जमीन बेच दी । इसकी जानकारी होने पर महेन्द्र जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, पुसौर इलाके के लारा चौक के पास उनके द्वारा पूर्व में खरीदे गये जमीन को
भूमाफिया और पूर्व जमीन मालिक आपस में मिलकर दो लोगों को बिक्रय कर दिये , महेन्द्र कुमार जायसवाल पिता स्व. विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बोईरदादर रोड़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी द्वारा लारा चौक के पास जमीन
खरीदे थे ।
जब वह लारा के संरपच से उक्त जमीन को बिक्रय करने के लिए फोन से बात किया तो उसे पता चला कि जमीन के पूर्व मालिक और भूमाफिया ने पटवारी से मिलिभगत कर दो लोगों के पास बेच दिया है, उसके बाद महेंद्र जायसवाल ने पूर्व जमीन मालिक फकीर भोय वल्द उग्रसेन जाति कोलता उम्र 60 निवासी ग्राम लारा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है अपने शिकायत में महेन्द्र जायसवाल ने काहा हैं दिनांक 30.5.2012 को फकीर भोय से प. ह. न.40 रा .नि .म.पुसौर के अधिकार के भूमि खाता नंबर 259 खसरा नम्बर 570/11 रकबा -0.101 हे. की भूमि को पंजीकृत बिक्रय पत्र के माध्यम से क्रय किया था
। पंजीयन उपरांत विधिवत रूप से ग्राम पंचायत से प्रस्ताव नंबर 32 दिनांक 6 .7.2013 नामांतरण क्रमांक 497 दिनांक 4,6,2013 के द्वारा राजस्व अभिलेखों में अपने नाम भी करा चुका है, पूर्व में फकीर ने उक्त भूमि संबंध में मेरे जमीन पुनः हथियाने के नियत से व्यवहार वाद भी कर चुका था जो कि न्यायालय ने उसे हार का रास्ता दिखा चुका है । जब युक्त जमीन को हथिया नहीं सका । तो भूमाफिया और पटवारी से मिलिभगत कर कूटरचना एंव धोखाधड़ी जालसाजी दस्तावेजो में हेरफेर कर तत्कालीन पटवारी देवनारायण प ,ह ,न -40 मंजूलता गुप्ता पति राजकुमार गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 09 राजीव नगर सरिया पोस्ट सरिया तहसिल बरमकेला जिला रायगढ़ एंव कमलेश गुप्ता आ.श्री कृष्ण गुप्ता निवासी ग्राम घुटकूपाली पो,छपोरा तहसील- पुसौर जिला- रायगढ़, ललित कुमार भोय , जोकि सिविल प्रकरण व रजिस्ट्री में युक्त बिक्री नकल में उक्त फकीर की ओर गवाह था उसे जानकारी यह होते हुए कि उक्त जमीन पूर्व में बिक्रय हो चुका है । उसके बाद भी जयलाल भोय आ. फकीर भोय के साथ आपस में मिलकर एक राय होकर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ कर दूसरे
व्यक्ति को बिक्रय कर दिया गया । महेन्द्र कुमार जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र के माध्यम से फर्जी ढंग से उसके जमीन को बिक्रय करने वाले व साजिश करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने कि मांग कि है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button