किसान बिल के विरोध में सात हजार किसानों ने किया हस्ताक्षर
हसौद. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस सत्याग्रह दिवस के रूप में मनाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों बिल किसान के विरुद्ध हैं। इस बिल में कहीं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है। जिससे किसानों को लाभ नहीं होगा ना ही व्यापारियों के लिए स्टॉक लिमिट का जिक्र है। इस कारण से व्यापारियों में जमाखोरी बढ़ेगी और इसका सीधा असर किसान, मजदूर और आमजन को पड़ेगा और लाभ केवल बड़े व्यापारियों को मिलेगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद द्वारा लगभग 7 हजार किसानों का हस्ताक्षर कराकर जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपा गया। कार्यक्रम को जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू, ब्लॉक प्रभारी नंद कुमार चंद्रा, जिला प्रतिनिधि अनिल चंद्रा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर दादूराम सोनवानी, शिव साहू, दूजराम साहू, सतीश जटवार, खेमराज खटर्जी, ओमप्रकाश बर्मन, गणेश मांझी, डेविड रात्रे, मोहन धीरहे, अंतराम साहू, मंसाराम साहू, राहुल सारस्वत, जवार कश्यप, राधेलाल साहू, घासीराम भारद्वाज, विकास सोनवानी, कृष्णा पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।