कोविंड 19 महामारी में मरीजों की सेवा के लिए नियुक्त किये गये कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से नाराज कर्मचारियों ने कलेक्टर से नौकरी से नही निकालने की गुहार लगाई
कोंविड-19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए नियुक्त किया गया कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश मिलने के बाद सभी कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर अवगत कराया की कोविंड 19 महामारी के आपातकाल में शासन के निर्देशानुसार निष्ठा एंव लगन से सभी कर्मचारी कार्य करते हुए सैंकड़ो जिंदगियों को बचाया तथा रिकवरी रेट अच्छा रहा जिसकी शासन के द्वारा प्रंशसा की गई ।वर्तमान में कोविंड के मरीज कम हो रहे है उसके साथ ही कर्मचारियों को सेवा सें निष्कासित का आंदेश दिया जा रहा है ,निष्कासित करने से जीवन यापन में गंभीर समस्या उत्पन हो रही है इस नौकरी के माध्यम से उनके परिवार का जीवन निर्वहन हो रहा शिक्षा कर्जा भी आश्रित है कर्मचारियों ने यह भी बताया की वे पुर्व में कर रहे नौकरी को छोड़कर इस उम्मीद से कोविड 19 महामारी में काम किये की उनके भविष्य उज्जवल हो सके और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नौकरी से नही निकालने का वादा भी किया था उसके बाद भी वर्त्तमान में मरीज कम होने से उन्हें सेवा मुक्त किया जा रहा है जिससे हमें गंभीर समास्या का सामना करना पड़ रहा है।