क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर 74 हजार रुपए की ठगी
रायगढ़. स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर एक युवती ने ऑनलाइन आईडी व पासवार्ड मांगकर 74 हजार रुपए की ठगी कर ली। कार्डधारक काे जब जानकारी हुई ताे उसने बैंक में शिकायत दर्ज करा कार्ड को ब्लाक कराया। इसके बाद काेतवाली में युवती के खिलाफ धाेखाधड़ी की रिपाेर्ट दर्ज कराई। पुलिस काे जानकारी देते हुए सुभाष नगर काेतरा राेड निवासी गोविंद घोष ने बताया कि उसने स्टेट बैंक शाखा से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। जिसे चालू कराने के लिए वह बैंक भी गया। इसी बीच 8 जुलाई काे 967539XXXX नंबर से फाेन आया, फाेन पर बात करने वाली युवती ने अपना नाम सौम्या शर्मा बताया और कहा कि वह स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड की ओर से बाेल रही है। उसकी बाताें में आकर उसने कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर जाे जानकारी पूछी तो उसे बता दिया। इसके बाद युवती ने कहा कि एक्टिवेशन मैसेज आएगा, उसे बताना है, लेकिन वह ओटीपी ट्रांजेक्शन के लिए आई थी। जब तक वह समझ पाता, उसके खाते से 74 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया गया। जानकारी हाेने पर उसने बैंक जाकर शिकायत दर्ज कराई ताे बैंक वालाें ने बताया कि उसके कार्ड का ऑनलाइन आईडी व पासवर्ड बनाया गया है। काेतवाली प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि शिकायत पर धारा 420 में अपराध दर्ज कर लिया गया है।