खरसिया में शासकीय भूमि की खुली नीलामी 10 मार्च को
खरसिया में शासकीय भूमि की खुली नीलामी 10 मार्च को
रायगढ़, 24 फरवरी2021/ खरसिया में स्थित शासकीय भूमि की खुली नीलामी 10 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय परिसर में की जायेगी। खरसिया में प्लाट व खसरा नंबर 577/1/क/1, रकबा 442 वर्गफुट भूमि के लिये 1856400 रुपये है। नीलामी हेतु प्रस्तावित भू-खण्ड को नीलामी के द्वारा बिक्री किये जाने के संबंध में किसी भी व्यक्ति व आम जनता को कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा/आपत्ति प्रस्तावित नीलामी दिवस के तीन दिन पूर्व तक न्यायालय तहसीलदार खरसिया जिला-रायगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात प्रस्तुत दावा/आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा यह माना जायेगा कि उपरोक्त भूमि को नीलामी द्वारा बिक्री कर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं है और निर्धारित नीलामी तिथि को नीलामी द्वारा शासकीय भूमि की बिक्री की कार्यवाही पूर्ण कर दि