गया में कमल छाप चिह्न का मास्क लगाकर मतदान करने गए थे कृषि मंत्री, अब होगी प्राथमिकी
पटना. कृषि मंत्री प्रेम कुमार मास्क पर भाजपा का चुनाव चिह्न (कमल छाप) लगाकर मतदान करने पहुंचे थे।
निर्वाचन आयोग ने गया के डीएम को दिया प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
गया में अपने समर्थकों के साथ साइकिल से मतदान करने गए थे प्रेम कुमार
कृषि मंत्री व भाजपा नेता प्रेम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज होगी। निर्वाचन आयोग ने गया के जिलाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। प्रेम कुमार पार्टी चिह्न (कमल छाप) का मास्क लगाकर मतदान करने गए थे। स्वराजपुरी रोड स्थित एक बूथ पर उनके विरोधियों ने इस बात का जमकर विरोध किया। लोग प्रशासन से मंत्री प्रेम कुमार से कार्रवाई की मांग करने लगे। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार को प्रेम कुमार साइकिल से अपने समर्थकों के साथ मतदान करने गए थे। इसी दौरान उनके मास्क पर उनके पार्टी का चुनाव चिह्न छपा था। यह आचार संहिता के उल्लंघन है।