गरियाबंद में हाथी ने बाइक सवार को कुचल कर मार डाला; महासमुंद से जिले में किया प्रवेश
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शुक्रवार देर शाम एक हाथी ने बाइक सवार को कुचल कर मार डाला। घटना पांडुका वन परिक्षेत्र की है।
पांडुका वन परिक्षेत्र के साकरा गांव में देर शाम की घटना
अचानक हाथी को सामने देख बाइक सवार हड़बड़ा कर गिरा
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शुक्रवार देर शाम एक हाथी ने बाइक सवार को कुचल कर मार डाला। बाइक सवार अपने एक साथी के साथ जा रहा था। इसी दौरान हाथी को अचानक सामने देख हड़बड़ा कर गिर पड़ा और हाथी ने उसे कुचल दिया। घटना पांडुका वन परिक्षेत्र की है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, साकरा गांव निवासी खोवालाल अपने एक साथी के साथ शुक्रवार देर शाम बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान साकरा और पचपेड़ी के बीच नहर के पास अचानक सामने से हाथी आ गया। हाथी को देखकर खोवालाल हड़बड़ा गए और बाइक सहित गिर गए। इस दौरान खोवा लाल का साथी वहां से भागने में कामयाब हो गया।
अकेला और काफी गुस्सैल स्वभाव का है हाथी
इससे पहले कि खोवालाल संभल पाता हाथी ने उसे दबोच लिया और कुचल कर मार डाला। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि हाथी ने दो दिन पहले ही महासमुंद से गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है। यह अकेला हाथी है और काफी गुस्सैल स्वभाव का है। हाथी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। लोगों को भी दूर रहने की सलाह दी गई है।