गांजा तस्करी करते तीन लोग पकड़ायें ,बरमकेला तस्करों का बना अड्डा,

गांजा तस्करी करते तीन लोग पकड़ायें ,बरमकेला तस्करों का बना अड्डा,

गांजा तस्करों पर एक के बाद एक दो बड़ी कार्यवाही

बोलेरो व बाइक से हो रही गांजा तस्करी विफल

बरमकेला पुलिस की पकड़ में आये 03 आरोपी

दोनों कार्यवाही में एक बोलेरो, एक अपाचे बाइक, 13Kg गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार ओडिसा से निकलने वाले मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने एसपी रायगढ़ श्री संतोष सिंह की टीम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है ।ओडिसा के बार्डर से लगाने वाले सभी थानाक्षेत्रों में थाना प्रभारियों की तैयारी ऐसी है कि तस्करों का इससे बच निकलना नामुमकिन साबित हो रहा है । इसी क्रम में दिनांक 15.10.2020 को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक नेलसन कुजूर को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिसा से बोलेरो व बाइक से कुछ व्यक्ति गांजा लेकर निकले है । सूचना पर प्रतिदिन की भांति मुख्य मार्ग में रूटिन वाहनों की चेकिंग कर रहे सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक दिनेश सिंह, मिनकेतन पटेल, राजकुमार उरांव, विजय यादव को टी.आई. निलसन कुजूर मुखबिर की पाइंट से अवगत कराये और निर्देशित किये कि वाहनों की सघन चेकिंग किया जाये और स्वयं अटल चौक, बरमकेला के पास पहुंचे । शाम करीब 16:10 बजे बोन्दा तरफ से आ रही *बोलेरो वाहन क्र. CG17D-0482* को रोककर चेक किये । वाहन के चालक *रामकृपाल उर्फ चुन्नू उपाध्याय पिता भूपत उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी भिखमपुरा थाना सरिया* वाहन में 1-1 K.g के 10 पैकेट कुल 10 Kg गांजा कीमती 50,000 रुपए रखा था जिसे चित्रकोट (उत्तर प्रदेश) बिक्री करने लेकर जाना बताया । आरोपी को मय गांजा, वाहन गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बरमकेला पुलिस की इसी टीम द्वारा रात्रि करीब 22:10 बजे सुभाष चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान ओड़िसा रोड से आ रहे TVS अपाचे क्र. CG13X-9925 में दो लड़के 1- जयराम साहू पिता ललित साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम छिंद थाना सारंगढ़ 2- भूपेंद्र साहू पिता मोहतिया साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम साल्हे थाना सारंगढ़ के पास रखे बैग का तलाशी लिये जिसमें 03 kg. गाँजा कीमती 15000/- रखा हुआ था । आरोपियों से गांजा व बाइक की जप्ती की गई । इस प्रकार दोनों कार्यवाही में 13 Kg गांजा, एक बोलेरो, एक अपाचे बाइक व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों पर थाना बरमकेला में धारा 20(B)NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button