गोधन न्याय योजना का संचालन देखने गौठानों में पहुंचे कलेक्टर श्री भीम सिंह
नरवा संवर्धन व बाड़ी विकास का भी किया अवलोकन
गौठानों को स्वावलंबी बनाने वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री बढ़ाने के दिये निर्देश
रायगढ़, 26 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने गत दिवस मिड़मिड़ा व झलमला गौठानों का निरीक्षण किया। मिड़मिड़ा गौठान में कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह व गौठान समिति से गोधन न्याय योजना अंतर्गत खरीदे गये गोबर व उससे तैयार वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी ली। गौठान को स्वावलंबी बनाने हेतु खाद की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कम्पोस्ट की निर्धारित दर न्यूनतम है, जिससे कम दर पर कम्पोस्ट नहीं बेचना है यदि इससे अधिक कीमत में कम्पोस्ट बेचना चाहते है और खरीददार लेने को तैयार है तो समूह उस दर पर कम्पोस्ट बेच सकते है। इसके लिये उन्होंने गौठान समिति को गांव के किसानों से चर्चा करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने वर्मी कम्पोस्ट बिक्री के लिये पर्ची गौठान में ही रखने के निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक कृषि को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग के वैज्ञानिक तरीके को किसानों के बीच प्रचारित करने के निर्देश दिये। किसानों सुविधा के लिए सहकारी समितियों में भी वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों को गौठान में पैरादान करने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होंने गौठान में बनाये गए चारागाह की अच्छी देखभाल करने, पशुओं को चराई के लिए खुला नहीं छोडऩे, चारा काट कर ही खिलाने के निर्देश दिए। महिला स्व-सहायता समूहों से उनके द्वारा किये जा रहे अन्य आय मूलक गतिविधियों की भी जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि वे गौठान में सब्जी उत्पादन के साथ सिलाई का भी कार्य करती है।