गोमर्डा, रामझरना पर्यटकों के लिए खुला
रायगढ़. 30 जून से 31 अक्टूबर तक अभयारण्य में घुमने पर लगाई थी रोक
गोमर्डा, रामझरना, इको पार्क और इंदिरा विहार एक नवंबर से पर्यटकों के लिए शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन कोविड के चलते यहां सिर्फ भ्रमण की ही अनुमति पर्यटकों को दी गई है। यहां भीड़ के साथ न तो प्रवेश मिलेगा और न ही पिकनिक आदि मनाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों के बाहर गेट पर थर्मल स्कैनर व एंट्री के निर्देश दिए हैं। वन विभाग के पर्यटन स्थल 30 जून के बाद मानसून में बंद कर दिए जाते हैं। रविवार को रेंजर राजेश्वर मिश्रा व प्रशिक्षु रेंजर ने रेंज के सभी पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा यहां आने वाली भीड़ का नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गेट के बाहर सभी पर्यटकों का अनिवार्य रूप से मास्क इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है। सारंगढ़ का गोमर्डा अभयारण्य भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है। कोविड के कारण यहां पर्यटकों की संख्या शुरुआत के कम होने की बात कही जा रही है। इस बार गोमर्डा में बाइसन के झुंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।