ग्राम-अमलीभौना में स्थित शासकीय भूमि की खुली नीलामी के लिये 8 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
ग्राम-अमलीभौना में स्थित शासकीय भूमि की खुली नीलामी के लिये 8 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
रायगढ़, 3 फरवरी2021/ ग्राम-अमलीभौना प.ह.नं.57 तहसील व जिला-रायगढ़ में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 19 रकबा 0.061 हे.भूमि, खसरा नंबर 172 रकबा 0.368 हे. भूमि, खसरा नंबर 173 रकबा 0.526 हे. भूमि, खसरा नंबर 131 रकबा 1.230 हे. भूमि एवं खसरा नंबर 135 रकबा 4.083 हे. भूमि को खुली बोली/नीलामी के तहत आबंटन हेतु वर्तमान खसरा नक्शा सहित प्रस्तावित किया गया है।
उक्त भूमि के संबंध में किसी हितबद्ध पक्षकार/व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा/आपत्ति अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ के न्यायालय में सुनवाई तिथि 8 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे तक स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति/दावा पर विचार नहीं किया जायेगा तथा