छः ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
शासन के नीति के विरूद्ध कार्य करने के कारण 6 ग्राम पंचायत सचिव हुये निलंबित
रायगढ़, 10 फरवरी2021/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 6 ग्राम पंचायत सचिव को शासन की नीति के विरूद्ध कार्य करने एवं आदेश का पालन नहीं करने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)घरघोड़ा निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
निलंबित किये गये पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत कुंजेमुरा के श्री समीर बेहरा, ग्राम पंचायत बरकसपाली के श्री महेन्द्र कुमार बेहरा, ग्राम पंचायत बुडिय़ा के श्री जयकुमार पटनायक, ग्राम पंचायत हमीरपुर के श्री सत्यनारायण गुप्ता, ग्राम पंचायत बासनपाली के श्री सदानंद पटनायक तथा ग्राम पंचायत उत्तररेगांव के श्री उग्रसेन साहू शामिल है।