जगदम्बा लाइम व महानदी मिनरल समेत 7 को नोटिस
रायगढ़. खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को सारंगढ़ क्षेत्र के खदानों की जांच की। इस दौरान चूना भट्टा व खदानों में खामियां मिली। टीम ने जगदम्बा लाइम, आरकेएम लाइम, महानदी मिनरल्स समेत सात लोगों को नोटिस जारी कर भंडारण और परिवहन की जानकारी मांगी है। खनिज विभाग टीम ने चूना भट्ठों में दबिश दी। टीम पहले आरकेएम लाइम पहुंचा, यहां जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। बाकी चूना भट्ठों के संचालक भी कर्मचारी भंडारण और परिवहन की जानकारी नहीं दे पाए। ऐसे में जगदम्बा, आरकेएम, महानदी मिनरल्स, गायत्री इंडस्ट्री, गौरीशंकर, लक्ष्मी लाइम, बालाजी लाइम को नोटिस दिया है।
बिना नंबर के ट्रैक्टर से अवैध मुरम परिवहन
लौटते समय टीम ने कोड़ातराई के नजदीक बिना नंबर के ट्रैक्टर को मुरम का अवैध परिवहन करते पकड़ा। ड्राइवर ने पूछताछ में रायल्टी नहीं होने की बात कही और ट्रैक्टर बदन बस सर्विस के मृत्युजंय राम बदन सिंह का बताया।