“जयपाल सिंह मुंडा” की स्मृति दिवस सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ के तत्वावधान में51वी परिनिर्वाण दिवस रायगढ़ में आयोजित की गई।

दिनांक 20मार्च2021 शनिवार को शाम 5 बजे “जयपाल सिंह मुंडा” की श्रधाजलि(स्मृति दिवस)सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ के तत्वावधान में51वी परिनिर्वाण दिवस मिंज फेब्रिकेशन,बैंक कालोनी,शैलेन्द्र नगर रायगढ़ छ ग में आयोजित की गई।सभा का संचालन श्री उचित राम सिदार जी की अध्यक्षता में संपन्न की गई।चर्चा परिचर्चा के कार्यक्रम में संबिधान सभा के सदस्य प्रखर,बहुमुखी प्रतिभावान के धनी महान खिलाड़ी,राजनीतिज्ञ, लेखक,पत्रकार,संपादक,शिक्षा विद व झारखंड राज्य के स्वप्न दृष्ट्या आदिवासी महासभा के जनक (aborginal)आंदोलनकारी शख्सियत के जीवनी तथा कार्यो के संबंध में बिचार गोश्ठी का आदान प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम श्री इन्नोसेन्ट कूजुर के द्वारा स्व जयपाल सिंह मुंडा व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर बहुजन समाज के महापुरुष ओ को स्मरण किया गया।तत्पश्चात जयपालसिंह के जीवनी व कार्यो के बारे संगछिप्त जानकारी दी गई।समस्त भारत के आदिवासियों अपील व आह्वान किया कि जयपाल सिंह मुडॉ के आदर्श बिचारो सामाजिक,आर्थिक,राजनीति व खेल को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
adv प्रताप xalxo के द्वारा संबिधान में आदिवासी हक अधिकार,5वी,6वी अनुसूची,रुधिप्रथा आदि को सामिल कराने का श्रेय जयपालसिंह मुंडा को दिया गया।सम्बवतः सभा मे जयपालसिंह नही होते तो आदिवासी समाज जंगल मे ही सदा के लिये दफन हो जाते।अन्य वक्ताओं में उचित राम सिदार,बिनोद भगतजी,सुनील मिंज,दीपक उरांव, दीपक लकड़ा, लचमन सिदार,भोजराम सिदार,प्यारी,दीपक मिंज,अरविंद लकड़ा व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सर्व आदिवासी समाज 42 जाति समूह को एक मंच पर सगठित होने की अपील की गई।तथा शीघ्र ही जिला कमेटी व ब्लॉक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।सबकी सहमति बनी है।
“सर्व आदिवासी समाज समन्वय समिति रायगढ”
जय जोहार, जय भीम,जय संबिधान, जय भारत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button