जिला जशपुर की खबर पढ़े
जिला जनसम्पर्क कार्यालय जशपुर(छ.ग)समाचारकलेक्टर ने दीपावली के अवसर पर विद्यार्थीयों को दी सौगातअब विद्यार्थी लाईब्रेरी में बैठक सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए कर सकेंगे अध्ययनजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले के सभी लाईबे्ररी को खोलने की अनुमति दी है। विद्यार्थी अपने समयानुसार लाईबे्ररी में बैठकर अपना अध्यापन का कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि लाईबे्ररी में विद्यार्थी मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंश का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। विद्यार्थियों के लिए दीपावली के अवसर पर एक अच्छी सौगात मिली है कि अब वे लंबी अवधि के बाद अध्ययन कर सकते है।
स.क्र./2141/ नूतन
समाचारकलेक्टर ने अपने वाहन में ’’जिन्दगी चुनों, तम्बाकू नहीं’’ का स्टीकर लगाकर लोगों को किया जागरूकजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने शासकीय वाहन में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत् जिन्दगी चुनों, तम्बाकू नहीं का स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया और सभी प्रकार के मादक पद्धार्थों से दूर रहने का आग्रह किया ताकि शरीर को किसी भी प्रकार का नुकसान न होने पाए। इस अवसर पर मनोरोग चिकित्सक डाॅ.के.आर खुसरों एवं डाॅ.के.ए.खान उपस्थित थे।
स.क्र./2142/ नूतन फोटो नंबर-01
समाचारविधायक एवं कलेक्टर ने सोनक्यारी के धान खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षणचबुतरे निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देशजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/विधायक श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 11 नवम्बर को मनोरा विकासखंड के सोनक्यारी के धान खरीदी केन्द्र में चबुतरे निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है। 8 लाख की लागत से चबुतरे का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसानों के धान खरीदी करने में कोई समस्या न होने पाए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, मनोरा जनपद सीईओ श्री अनिल तिवारी, श्री योगेश सिंह उपस्थित थे।
स.क्र./2143/ नूतन फोटो नंबर-02
समाचारकलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारी को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन करने का दिलाया शपथजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला अधिकारी श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 के बचने के आवश्यक दिशा-निर्देश मास्क के उपयोग, दो गज की दूरी का पालन, नियमित रूप से हाथ धोने के नियमों का पालन करने का शपथ दिलाया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होनें सभी से विनम्र आग्रह करते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कोविड-19 से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने की बात कही। उन्होनें सभी लोगों को सही ढंग से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथों की सफाई करने, प्रत्येक व्यक्तियों के बीच में 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा अपने साथ दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक एवं प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। उन्होनें कहा कि अगर हम इन बातों का कड़ाई से पालन करेंगे तो निश्चित ही कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।
स.क्र./2144/सुरजीत सिंह फोटो नंबर-03 से 05
समाचारराष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन जशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/संचालक आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशानुसार जशपुर में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. भुनेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2020 धनवंतरी जयंती के अवसर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जशपुर के हरिकीर्तन भवन के सामने जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित की गई है। डाॅ. प्रसाद ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेला में पधारकर लाभ उठाने की अपील की है।
स.क्र./2145/सुरजीत सिंह
समाचारप्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि में 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृतजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के मामलें में आरबीसी 6-4 के तहत् 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत् पानी में डूबने से विकासखंड बगीचा के ग्राम रनपुर निवासी स्व. चिरागदीप पिता श्री वीरकुंवर की मृत्यु 04 नवम्बर 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की बहनें सीखादीप, योगेशदीप एवं भाई मयंकदीप को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
स.क्र./2146/सुरजीत सिंह
समाचारजिले में किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 17 नवम्बर तक बढ़ाई गईजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानांे की सुविधा हेतु समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर आगामी 17 नवंबर 2020 तक निर्धारित की है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में किसान पंजीयन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
स.क्र./2147/सुरजीत सिंह
समाचारउदयराज सिंह होगें तहसील कार्यालय सन्ना के प्रभारी तहसीलदारजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले के नवीन तहसील कार्यालय सन्ना में कार्य संचालन हेतु नायब तहसीलदार बगीचा श्री उदयराज सिंह को तहसील कार्यालय सन्ना में प्रभारी तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया है। स.क्र./2148/सुरजीत सिंह
समाचारआम नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए की गई अपील16 नवंबर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते है अपना नामफोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवम्बर कोजशपुरनगर 12 नवम्बर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में कार्यक्रम के अनुसार फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवम्बर 2020 जिले के 854 मतदान केन्द्रों में किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक अभिहित अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों में इस संबंध दावा आपत्ति लिया जाएगा। उन्होने बताया कि दिनांक 21 व 22 नवम्बर एवं दिनांक 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि पर बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ए.घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे एवं जिन मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूट गए है एवं जिन मतदाताआंें की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। उन मतदाताओं से फार्म- 6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। उन्होने बताया कि जिन मतदाताओं की मृत्यु अथवा उनका स्थानांतरण होकर अन्यत्र चले गए है उन मतदाताओं से फार्म -7 भरवाकर नाम विलोपन की कार्रवाही करेगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2021 तक दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा एवं दिनांक 15 जनवरी 2021 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में अपना सहयोग प्रदान करे।