जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की बैठकविभागीय कार्यों की समीक्षा एवं दुरुस्ती के निर्देशरायगढ़।दिनांक 02 नवम्बर सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ आर.पी .आदित्य द्वारा अपने विकास खंड रायगढ़ के समस्त प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली गई जिसमें डीएमसी आर.के देवांगन , सहायक संचालक के.के. स्वर्णकार श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, एपीसी भुनेश्वर पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सी.के.धृतलहरे बीआरसी मनोज अग्रवाल, सहायक विकास शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पटेल, अनिल साहू एवं डी.पी.पटेल की उपस्थिति में प्राचार्य एवं संकुल सामान्यकों के कार्यों की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में मुख्यतः ऑनलाइन कक्षा एवं आफ़लाइन कक्षाओं को बढ़ाने हेतु कहा गया जिन स्थानों पर ऑनलाइन कक्षाएं कम संचालित हो रहे हैं वहां बढ़ाने के निर्देश दिए गए एवं प्रतिदिवस अवलोकन करने हेतु कहा गया वहींगणवेश व पुस्तकालय अकाउंट वेरीफिकेशन पर भी चर्चा किया गया। नये सेटअप की जानकारी देते हुए जल्द ही शिक्षक समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई। स्मार्ट क्लास के बारे में सबको विस्तार से बताया कि कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक स्मार्ट क्लास की सुविधा है वहां पर उसकी पूरी टीचिंग देखी जा सकती है। इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, अल्प संख्यक रजिस्टर के आंकड़े की समीक्षा की गई जहां जहां पर पंचायत स्तर से काम कराया जा सकता है वहां पर कार्य के लिए आवेदन देना सुनिश्चित करने को कहा गया। अंत में दिवंगत प्राचार्य रविशेखर प्रसाद प्राचार्य, लोइंग को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई ततपश्चात मीटिंग समाप्ति की घोषणा की गई।