जिले में कोविड -19 का सतत लगाया जा रहा टीकास्वास्थ्य विभाग के 10984, राजस्व विभाग के 3823 हितग्राहियों को लगाया गया प्रथम डोज का टीका1 मार्च से अब तक 5972 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया कोविड-19 का टीका60 वर्ष से अधिक उम्र के 4464 एवं 45 से 59 वर्ष के 1508 हितग्राहियों ने लगवाया टीकाजशपुरनगर
जिले में कोविड -19 का सतत लगाया जा रहा टीकास्वास्थ्य विभाग के 10984, राजस्व विभाग के 3823 हितग्राहियों को लगाया गया प्रथम डोज का टीका1 मार्च से अब तक 5972 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया कोविड-19 का टीका60 वर्ष से अधिक उम्र के 4464 एवं 45 से 59 वर्ष के 1508 हितग्राहियों ने लगवाया टीकाजशपुरनगर 11 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन मेे जिले में वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता से कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक प्रथम चरण के टीकाकरण में 10984 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को, 3823 राजस्व, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। इसी प्रकार द्वितीय चरण के अंतर्गत वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के 5574 हितग्राहियों को एवं राजस्व विभाग के 629 हितग्राहियों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया है।
जिले में 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को लगाए जा रहे टीकाकरण में अब तक कुल 5972 वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। जिसमें 45 से 59 वर्ष के 1508 हितग्राही एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4464 हितग्राही शामिल है। आज जिले में 45 से 59 वर्ष के 263 हितग्राही एवं 60 वर्ष से अधिक 789 हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका प्रथम डोज का टीका लगाया गया है। साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हो गया है।