ट्रांसपोर्टर की गाड़ी लेकर भागा ड्राइवर, कोतवाली में रिपाेर्ट दर्ज
रायगढ़. अमलीभाैना के एक ट्रांसपाेर्टर की गाड़ी लेकर ड्राइवर भाग गया। जिस दिन ड्राइवर काे नाैकरी पर रखा था, उसी दिन कई जगहाें पर सामान अनलाेड कर वह वापस नहीं लाैटा। गाड़ी मालिक ने काेतवाली में चालक के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कराई है। काेतवाली पुलिस ने बताया कि संजय दास पिता लाेकेश्वर दास निवासी ट्रासंपोर्टनगर अमलीभौना को उसने अपनी गाड़ी चलाने के लिए उसने 24 अक्टूबर काे सुनील यादव नाम के ड्राइवर काे रखा था। इसी दिन सुबह उसने छाेटा हाथी गाड़ी संख्या सीजी-13एके1548 में लोड चावल एवं अन्य समान को खाली करने के लिए हरि ओम ट्रांसपोर्ट, ट्रांसपोर्ट नगर एवं अग्रवाल ट्रेडर सत्तीगुड़ी चौक तथा मित्तल फ्लोर मिल ढिमरापुर खाली करने को भेजा था। दाेपहर बाद भी चालक गाड़ी से सामान खाली करके वापस नहीं आया, जब उसने नंबर पर संपर्क किया गया ताे फाेन बंद बताने लगा। चार दिन बीतने के बाद भी चालक से संपर्क नहीं और गाड़ी का कुछ पता नहीं लगा। इस पर उसने काेतवाली में रिपाेर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया, चालक के फाेन के आधार पर लाेकेशन ट्रेस कर पता लगाया जा रहा है।