तालाब फोड़कर बहाया पानी, ग्रामीणों पहुंचे थाने, बाेले: सरपंच पर कार्रवाई हो
सेमरा. गौरव ग्राम सेमरा कुटरबोड़ में निस्तारी तालाब को बुधवार की आधी रात को फोड़ दिया गया, जिससे तालाब का पानी धान की फसल में घुस गया। इससे धान की फसल को नुकसान हो रहा है। गांव के किसानों ने थाने में शिकायत करते हुए सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुुधवार की रात कुटराबोड़ के एक निस्तारी तालाब को आधी रात को फोड़ दिया। गुरुवार की सुबह महिलाएं तालाब में नहाने गईं तो पता चला कि रात भर में तालाब का पानी बह गया है। यह पानी तालाब से बहकर पास के धान लगे खेतों मेें भर गया। एक तो किसानों ने बड़ी मुश्किल से बीमारी से अपनी फसल को बचाया है, अब जब फसल पकने की स्थिति में है तो खेत में पानी भरने से किसानों को भारी दिक्कत हो रही है। वहां मछली ठेकेदार द्वारा मछली के लिए जाल बिछा दिया। जयप्रकाश निषाद, सनत कश्यप , संतोष सागर कश्यप, केदार नाथ साहू, भागवत प्रसाद, फीरतीन पंच, कोमल पंच ने नवागढ़ थाना और तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ से सरपंच गायत्री साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।