दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, टिफिन बम के साथ दो नक्सली पकड़े गए
दंतेवाड़ा. कोडरीपाल पहाड़ी की ओर गश्त पर जाते और फिर लौटते समय जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी भी ब्लास्ट किया। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग तो गए लेकिन जवानों ने दो नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इनमें जनमिलिशिया सदस्य नन्दा मंडावी, बाल संघम अध्यक्ष हांदा माड़वी उर्फ मिठू है। ये दोनों तेलम के रहने वाले हैं। इलाके की सर्चिंग पर टिफिन बम, तार,बैटरी, तीर-धनुष सहित कई सामान भी बरामद किए गए। घटना शुकवार की है। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तेलम, टेटम, जियाकोड़ता, मुनगा, गुड़से की पहाड़ी पर डीआरजी की टीमें गश्त पर निकली थीं। पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग गए। डीआरजी की टीम जब वापस लौट रही थी तब नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की और फिर फायर खोल दिया। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग गए। घेराबंदी कर दो नक्सलियों को पकड़ा गया व नक्सल सामान बरामद किए गए हैं। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पकड़े गए दोनों नक्सली आईईडी लगाना, पुलिस पार्टी के आने की सूचना देना, रेकी करना, सड़क खोदना सहित अन्य काम करते हैं।