दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना राजस्थान से गिरफ्तार
मुंबई/कोटा मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री चलाने वाला दानिश चिकना राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीप पर दानिश को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई के डोंगरी इलाके का रहने वाले दानिश को एक से दो दिन में मुंबई लाया जाएगा। कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि दानिश के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है।
पिछले सप्ताह दानिश की फैक्ट्री पर हुई थी रेड
पिछले सप्ताह NCB ने डोंगरी इलाके में रेड कर दाऊद के खास यूसुफ चिकना की एक ड्रग फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था। जांच में सामने आया था कि इस फैक्ट्री को उसके दो बेटे दानिश और राजिक चिकना चला रहे थे। रेड के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। NCB चीफ समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने दानिश के घर पर भी रेड की थी। इस रेड के बाद इनके लिए काम करने वाले ड्रग्स पैडलर रफीक समेत कुछ अन्य लोगों को NCB ने पकड़ा था।
दाऊद के दो गुर्गों को भी NCB टीम ने पकड़ा था
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक,दानिश चिकना के भाई राजिक चिकना के अच्छे पॉलिटिकल कनेक्शन भी हैं। जॉइंट डायरेक्टर वानखेड़े के मुताबिक, इस फैक्ट्री से कई करोड़ की ड्रग्स हर महीने सप्लाई होती थी। कुछ महीने पहले ही NCB ने डोंगरी इलाके में ही दाऊद की ही एक अन्य ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था।