दुष्कर्म के आरोपी से मदद के नाम पर आरक्षक ने मांग लिए थे रुपए, शिकायत पर एसपी ने किया सस्पेंड
रायगढ़. एसपी अब तक 10 आरक्षक को निलंबित व 7 को कर चुके हैं बर्खास्त
दुष्कर्म के मामले में आरोपी पर रहमदिली दिखाने वाले आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक के विरुद्ध जांच थाने के टीआई ने ही की थी। एसपी को रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। दुष्कर्म के मामले में आरक्षक ने आरोपी को फायदा पहुंचाने के लिए रुपए की डिमांड की थी। इस बात की सूचना पहले एसपी को मिली। एसपी ने मामले में जांच के लिए थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह को जिम्मेदारी दी। थानेदार ने एसपी को आरक्षक के विरूद्ध मिली सूचना को सही बताया। इसके बाद बुधवार को एसपी ने आरक्षक रवि शंकर सिंह, थाना चक्रधरनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक साल में 10 आरक्षक और प्रधान आरक्षक निलंबित हुए हैं। इससे पहले एसपी संतोष सिंह कार्यकाल में ही 7 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है।