दूसरे राज्यों में उपज भेजें किसान छिंदवाड़ा से हावड़ा तक ट्रेन
रायगढ़. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 28 अक्टूबर को छिंदवाड़ा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक 18 कोचों के साथ किसान स्पेशल ट्रेन चलेगी। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल राज्यों को जोड़ेगी। यह ट्रेन वापस 29 अक्टूबर को हावड़ा से छिंदवाड़ा स्टेशन के लिए रवाना होगी। इस किसान रेल में सब्जी व फल के परिवहन पर भाड़े में 50 फीसदी की रियायत दी जा रही है। किसान रेल से सब्जी व फल का परिवहन करने वाले किसान अथवा व्यापारी पार्सल आफिस या मुख्य वाणिज्य निरीक्षक निशिथ कुमार पाण्डेय से संपर्क कर सकेंगे। किसान रेल छिंदवाड़ा से 28 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से चलेगी। रायगढ़ में यह ट्रेन रात 11.10 बजे पहुंचेगी। रात11.30 बजे छुटेगी। हावड़ा से 29 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 3.20 में पहुंचेगी।