देश में संघीय व्यवस्था है, राज्य में केंद्र का ही कृषि कानून चलेगा
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र का ही कृषि कानून राज्य में चलेगा। संघीय व्यवस्था है संसद में जो कानून पास हो जाता है ऐसे विषय जिसमें केंद्र भी कानून बनाता और राज्य भी बनाता है तो उसमें केंद्र का कानून ही चलता है। इस बात को हम भली भांति जानते हैं। सीएम ने कहा कि हमने जो विधेयक लाया है वो मंडी एक्ट में संशोधन हैं। भारत सरकार के बनाए हुए कानून को हम टच नहीं कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमारे किसानों को कोई तकलीफ न हो इसलिए प्रावधान किए गए हैं किसानों को कोई घाटा न हो।
बुधवार सुबह मीडिया से चर्चा में कहा कि एमएसपी से कम खरीदी पर कार्यवाही जैसे प्रावधान पर मुख्यमंत्री ने किया साफ ऐसा कोई प्रावधान छत्तीसगढ़ में नहीं किया जा सकता।कल विधानसभा में पूरी चर्चा हो गई उसके बाद भी समझ नहीं पाए लोग। जैसे पहले चिटफंड कंपनियां काम करती थी छत्तीसगढ़ के लोगों को लुभा कर पैसा जमा करा दी है आज वह लोग पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं ऐसी स्थिति ना हो अब वह हम होने नहीं देंगे इसलिए मंडी एक्ट बनाया है।