नई व्यवस्था:बैंकों में ज्यादा बार पैसा जमा करना और निकालना महंगा, 3 बार से ज्यादा पैसा जमा करवाने पर देना होगी 50 रुपए फीस
रायपुर. बैंकों में अब बार-बार पैसा जमा कराना या निकालना महंगा हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 नवंबर से नया नियम लागू कर दिया है। नए नियम के अनुसार इस बैंक के ग्राहक अपने बचत खाते में 3 बार से ज्यादा कैश जमा करवाते हैं तो चौथी बार से 50 रुपए ट्रांजेक्शन फीस देनी होगी। इसी तरह 3 बार बैंक से रकम निकालना फ्री होगा, लेकिन चौथी बार से हर बार पैसे निकालने पर 125 रुपए का शुल्क देना होगा। देना बैंक समेत कई बैंकों के विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों की संख्या बहुत बढ़ गई है। इस वजह से इस नए नियम का असर बैंक के लाखों ग्राहकों को होगा। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दूसरे बैंक भी इस नियम को लागू कर लेंगे। इसके बाद किसी भी बैंक से तीन बार से ज्यादा पैसा जमा करना और निकालना महंगा हो जाएगा। नए नियम के अनुसार रूरल या सेमी अर्बन ब्रांच के बचत, पेंशनर व सीनियर सिटीजन के खाते (बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट/फाइनेंशियल इन्क्लूजन अकाउंट्स को छोड़कर) बाकी सभी खातों में यह नया नियम लागू होगा। अभी एक महीने में 5 बार कैश डिपॉजिट करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है, लेकिन अब इसकी संख्या 3 कर दी गई है। जन-धन खाता वालों को राहत दी गई है। उन पर भी यह नियम लागू नहीं होगा। नई पॉलिसी के तहत बैंकों ने यह बदलाव किया है। अभी ऐन दिवाली के समय यह नियम लोगों को परेशान कर सकता है। दिवाली की खरीदारी के लिए कई बार पैसों की जरूरत होती है या खातों में रकम ट्रांसफर करनी होती है। ऐसे में अब केवल 3 बार के ट्रांजेक्शन ही फ्री रहेंगे।